Thursday, 10 September 2015

ऊपर से मुझे देख रही हो, मुस्कुरा रही हो,.


प्रिय ऋचा,
ऊपर से मुझे देख रही होमुस्कुरा रही हो,.
इसी तरह मुझे देखती रहना और मुस्कराती रहना। कमाल की यह तस्वीर है मैं नीचे हु तुम ऊपर होमैं तुम्हारी तरफ ऊपर की तरफ देख रहा हु तुम नीचे की तरफ मेरी ओर देख रही हो और मुस्कुरा रही हो और मैं भी मुस्कुरा रहा हु.
यही होना चाहिए की तुम सदा मुझे देखती रहो और सदा इसी तरह मुस्कुराती रहना.
तुम्हारा भैया,
आशीष 

No comments:

Post a Comment