Dear bhaiya
mom is hiring a pundit there in faridabad for 3 months. this is senseless when we have so many here. so papa has strictly told mom that we will send from here. yes u can send bhagwati ji to faridabad if you dont wnat to send yogesh ji. But janmashtmi is coming and bhagwati ji rraly celebrates very well. he does the shringar very well.
please understand. there is no point incurring extra cost in faridabad. strecthing these small matters is creating stress for papa also. alot of time and energy is going in this. this is just my observation. please dont feel i'm being rude again.
प्रिय भैया,
मम्मी फरीदाबाद में 3 महीने के लिए एक पंडितजी हायर कर रही हैं. जब हमारे यहाँ इतने सारे पंडित हैं वहां से किसी को लेने का क्या प्रयोजन है ? पापा ने मम्मी को को दृढ़ता से कहा है कि वो यहाँ से भेजेंगे . अगर आप योगेशजी को नहीं भेजना चाहते हैं तो आप भगवतीजी को फरीदाबाद भेज सकते हैं ...जन्माष्टमी नजदीक आ रही है और भगवतीजी कभी कभार ही अच्छे से जन्माष्टमी मना पाते हैं...वो बस श्रृंगार अच्छा करते हैं ...
प्लीज समझो, फरीदाबाद में और अधिक खर्च करने का कोई मतलब ही नहीं है..इतनी छोटी छोटी बातों के बढ़ने से पापा का तनाव बढ़ने लगता है...इसमें बहुत सारा समय और पैसा बरबाद होता है ...यह सब मैं देख रही हूँ....यह न सोचना कि मैं फिर से बुरे तरीके से पेश आ रही हूँ...
प्लीज समझो, फरीदाबाद में और अधिक खर्च करने का कोई मतलब ही नहीं है..इतनी छोटी छोटी बातों के बढ़ने से पापा का तनाव बढ़ने लगता है...इसमें बहुत सारा समय और पैसा बरबाद होता है ...यह सब मैं देख रही हूँ....यह न सोचना कि मैं फिर से बुरे तरीके से पेश आ रही हूँ...
No comments:
Post a Comment